जेल मंत्री ने समाचार पत्र का विमोचन कर शुभकामनाएं दी
कानपुर , शनिवार । आज जनपद मे साप्ताहिक समाचार पत्र ‘दीनार टाइम्स’ व वेब चैनल का विधिवत शुभारंभ हुआ। शहर के एक होटल में समाचार पत्र का प्रकाशित अंक का विमोचन उप्र के जेल मंत्री जय कुमार सिंह ‘जैकी’ ने किया। इस मौके पर मंत्री ने समाचार पत्र की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि
हमें अखबारों के माध्यम से अपने आसपास होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी मिलती है
उन्होंने कहा कि समाचार पाठकों व जनता के बीच देश और दुनिया में हो रहे हर छोटे-बड़े घटनाक्रम के बारे में भी हमें उपलब्ध कराता है। मौजूदा समय में अखबार राष्ट्र, राजनीति, घटनाओं व सरकार की योजनाओं के साथ ही शिक्षा व अन्य सम-सामयिक मुद्दों के बारे में जानकारी सहजता से पहुंचाता है। इससे बेहतर और कोई माध्यम लोगों की अपने आसपास होने वाली घटनाओं व जानकारियों के कोई नहीं हो सकता है। हालांकि
आधुनिक युग में इसकी चुनौती सोशल मीडिया से जरुर है,
लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी इसकी महत्ता कम नहीं हुई है। इस तकनीकि युग में जिस तरह से ‘दीनार टाइम्स’ की टीम ने सच्ची व तथ्यपरक समाचारों के साथ खबरें प्रकाशित करने का जो संकल्प लिया है, उसके लिए मैं पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं।
जर्नलिस्ट सेवा परिषद् के संरक्षक मनोज त्रिपाठी का अभिवादन करते प्रेस क्लब महामंत्री कुशाग्र पांडेय
समाचार पत्र की रंगीन प्रति का विमोचन जेल मंत्री के साथ वरिष्ठ पत्रकार व छोटी नदी बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, जर्नलिस्ट सेवा परिषद् के संरक्षक मनोज त्रिपाठी, समाचार पत्र के सम्पादक मनोज खरे, संस्थापिका पुष्पा टंडन ने किया। इस मौके पर जेएमडी मीडिया ग्रुप के निदेशक संजीव दीक्षित, कानपुर प्रेस क्लब के संरक्षक सरस बाजपेई, अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पांडेय, अभिनव शुक्ला, मनोज कलवार, नौशाद, शारिक खान सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
addComments
एक टिप्पणी भेजें