- उ0प्र0 गोसेवा आयोग द्वारा पंजीकृत गोशालाओं की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेशव्यापी निरीक्षण अभियान शुरू किया गया
- उ0प्र0 गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने सर्वप्रथम लखनऊ की दो गोशालाओं श्री लक्ष्मण गोशाला, जानकीपुरम तथा श्री गोपेश्वर गोशाला मलिहाबाद, लखनऊ का निरीक्षण किया
लखनऊ, शुक्रवार 30जुलाई 2021 (सूवि) श्रावण मास कृष्ण पक्ष सप्तमी वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। उ0प्र0 की पंजीकृत गोशालाओं के प्रबंधकों के उत्साहवर्धन तथा गोशाला की कठिनाइयों के श्रवण हेतु उ0प्र0 गोसेवा आयोग द्वारा प्रदेशव्यापी निरीक्षण अभियान शुरू किया गया है।
इसी क्रम में आज उ0प्र0 गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष, जसवन्त सिंह उर्फ अतुल सिंह ने सर्वप्रथम लखनऊ की दो गोशालाओं लक्ष्मण गोशाला, जानकीपुरम तथा गोपेश्वर गोशाला मलिहाबाद, लखनऊ का निरीक्षण किया। श्री लक्ष्मण गोशाला, जानकीपुरम, लखनऊ में गोवंश के रख-रखाव एवं संरक्षण-संवर्धन, व्यवस्था की प्रसंशा की एवं गोशाला द्वारा संचालित अन्न्नपूर्णा भोजनालय में प्रसाद ग्रहण किया।
उ0प्र0 गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष, जसवन्त सिंह ने गोशाला को उनके अच्छे कार्य के लिये प्रशंसा की। लक्ष्मण गोशाला के प्रबंधक गजेन्द्र सिंह द्वारा उपाध्यक्ष जी को भेंट स्वरूप गोमाता का स्मृति चिन्ह दिया गया। इसके उपरान्त उपाध्यक्ष जसवंत सिंह द्वारा गोपेश्वर गोशाला, मलिहाबाद, लखनऊ का भ्रमण किया गया। गोशाला प्रबंधक, उमाकान्त गुप्ता तथा क्षेत्र के नायब तहसीलदार सुरेश त्रिपाठी द्वारा गोशाला पर किये जा रहे क्रियाकलापों से अवगत कराया गया। यह भी अवगत कराया गया कि गोशाला पर क्षेत्र की महिलाओं को विभिन्न योजनाओं में रोजगार प्रदान किया गया है।
उन्होंने गोसेवा की राह में आ रही कठिनाइयों का निराकरण आयोग तथा मुख्यमंत्री स्तर तक से भी कराने का आश्वासन गोशालाओं को दिया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें