जिलाधिकारी द्वारा ऑक्सीजन प्लांट संबंधित 07 प्रस्ताव की मंजूरी दी गई

कानपुर, मंगलवार 10मई 2022 (सूवि) वैशाख मास शुक्ल पक्ष नवमी ग्रीष्म ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश कोविड इमरजेंसी वित्त पोषण योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता बढ़ाने एवं नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली इकाइयों को 25% का अनुदान राशि देगी। यह योजना मई 2021 से मई 2022 तक के लिए ही अनुमन्य थी।

इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी आठ लोगों के प्रस्ताव आए थे। जिसमें 07 प्रस्ताव मान लिए गए हैं जबकि राज ट्रेडिंग कंपनी की कल पुनः जांच कराने हेतु ड्रग इंस्पेक्टर तथा D C जीएसटी दी गई है यदि जांच में उनकी रिपोर्ट सही आयेगी तभी उनका भी प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। बैठक में 07 प्रस्ताव की मंजूरी जिलाधिकारी द्वारा दी गई।

जिसके अंतर्गत जनपद कानपुर नगर की 8 इकाइयों द्वारा आवेदन किया गया। इसमें 4 इकाइयो ने क क्रमशः न्यू लीलामणि हॉस्पिटल, प्रिया हॉस्पिटल लाइफ ट्रांन हॉस्पिटल, भार्गव हॉस्पिटल द्वारा नया प्लांट लगाने का आवेदन किया है।जबकि 4 इकाइयों द्वारा प्लांट की क्षमता बढ़ाने हेतु प्रस्ताव दिया गया है। बब्बर ऑक्सीजन, पनकी ऑक्सीजन, मुरारी इंडस्ट्रियल गैस, राज ट्रेडिंग कंपनी द्वारा प्लांट की क्षमता वृद्धि बढाने के लिए आवेदन किया गया है।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर, उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ड्रग स्पेक्टर मसंदेश मौर्य आदि अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र