जलभराव से उत्पन्न समस्याओं एवं बीमारियों से बचाव के लिए भी आवश्यक तैयारी कर ली जाए- मंत्री ए0के0 शर्मा

  1. मंत्री ए0के0 शर्मा ने नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश
  2. मानसून से पहले जलभराव वाले शहरी क्षेत्रों को चिन्हित कर इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश
  3. नाले, नालियों के चोक प्वाइंट एवं सफाई कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा करने एवं अपशिष्ट सामग्री का शीघ्र उठान करने के दिये निर्देश
  4. बार-बार होने वाली ट्रिपिंग एवं लो-वोल्टेज से जनता को निजात दिलाने के लिए आवश्यक कार्य समय से पूरा कर लिये जाए
  5. विद्युत आपूर्ति में अनावश्यक व्यवधान न हो, इसके लिए सभी ट्रांसफार्मर एवं फीडर की लोड बैलेंसिंग के साथ इससे संबंधित कनेक्शन लोड जरूर चेक कर लिया जाए

लखनऊ, गुरुवार 09जून 2022 (सूवि) जेष्ठ मास शुक्ल पक्ष नवमी तदुपरि दसमी ग्रीष्म ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने आज अपने कार्यालय कक्ष में नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनता के हित में किए जा रहे विभागीय कार्यों के प्रति उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय के अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि मानसून आने से पहले जल भराव वाले शहरी स्थानों को चिन्हित कर इस संबंध में समय से कार्य योजना तैयार कर लें एवं जल निकासी के आवश्यक उपकरणों को भी क्रियाशील रखा जाए, जिससे कि शहर वासियों को जलभराव की समस्या का सामना ना करना पड़े। साथ ही जलभराव से उत्पन्न समस्याओं एवं बीमारियों से बचाव के लिए भी आवश्यक तैयारी कर ली जाए।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय जिला प्रशासन से बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने स्थानीय निकाय के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि समस्या ग्रस्त क्षेत्रों का एक बार निरीक्षण जरूर कर लें, जिससे कि जलभराव वाले क्षेत्रों में उत्पन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए तत्काल कार्य किया जा सके। उन्होंने अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन योजनाएं बनाने के भी निर्देश दिये, जिससे कि मानसून के दौरान किसी भी परिस्थिति में नागरिकों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े। उन्होंने नाले, नालियों के चोक प्वाइंट एवं सफाई कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा करने तथा उनसे निकलने वाले अपशिष्ट सामग्री का शीघ्र उठान करने के निर्देश दिये।

ए0के0 शर्मा ने कहा कि इसी प्रकार ऊर्जा विभाग के अधिकारी भी वर्तमान समस्या से निपटने के लिए अपने कार्यों को युद्ध स्तर पर जारी रखें। जनता को बार-बार होने वाली ट्रिपिंग एवं लो-वोल्टेज से निजात दिलाने के लिए आवश्यक कार्य समय से पूरा कर लिये जाए। ट्रांसफार्मर एवं बिजली के तारों के पास से अनावश्यक वस्तुओं को शीघ्र हटाया जाए। विद्युत आपूर्ति में अनावश्यक व्यवधान न हो, इसके लिए सभी ट्रांसफार्मर एवं फीडर की लोड बैलेंसिंग एवं इससे संबंधित कनेक्शन के लोड को जरूर चेक कर लिया जाए।

उन्होंने कहा कि बिजली की मांग बढ़ती जा रही है इसको नियन्त्रित करने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाए तथा जिन फीडर पर लाइनलास ज्यादा हो वहां पर नाईट पेट्रोलिंग कर विद्युत चोरी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाए। साथ ही विद्युत खपत के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति हो, इसके प्रयास किये जाए। सभी उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल मिले, जिससे कि बिलिंग संबंधी शिकायतों का अनावश्यक बोझ न बढ़े।

ए0के0 शर्मा ने दोनों विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान करने में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। दोनों विभागों में आई0सी0टी0 आधारित ’सम्भव’ नामक व्यवस्था की गई है। जिसके तहत विभागीय कार्यक्रमों एवं जनसामान्य की समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय स्तर पर ही अधिकारी प्रयास करेंगे।

बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा एम0 देवराज एवं नगर विकास के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन सभी के कल्याण के लिए की पूजा-अर्चना
चित्र
मुकुल सिंघल बने उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के नए चेयरमैन
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्यवाही करें, भष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाये - मुख्यमंत्री
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र