अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों को पुर्नवास किये जाने के लिए ऋण आवदेनों का प्रोससिंग15 मई 2023 तक

कानपुर नगर। गुरुवार 27अप्रैल 2023 (सूवि) बैशाख मास शुक्ल पक्ष सप्तमी, ग्रीष्म ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोपरगंज, हमराज काम्प्लेक्स आदि में हुए अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों को पुर्नवास किये जाने एवं अग्निकांड से हुयी क्षति के क्लेम को सेटिल करने की स्थिति की समीक्षा के संबंध में इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों एवं बैंको के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्न निर्देश दिए :-

 1- उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र के द्वारा समस्त पीड़ित व्यापारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किये गये आवेदनों के सम्बंध में बैंकों से सम्पर्क स्थापित करते हुए प्राप्त ऋण आवदेनों का प्रोससिंग दिनांक 15 मई 2023 तक प्रत्येक स्थिति में कराना सुनिश्चित करें।

 2- परियोजना निदेशक डूडा द्वारा क्षतिग्रस्त कॉन्प्लेक्स में कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं मजदूरों को पुनर्स्थापित करने के लिए पी.एम. स्वनिधि योजना, स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन कराना सुनिश्चित करें ।

3- बैंक एवं इंश्योरेंस कम्पनियों के साथ समीक्षा में यह पाया गया कि अब तक प्राप्त कुल 60 इंश्योरेंस क्लेम में से 15 दिन के अंदर ही 3 क्लेम सेटल किये जा चुके है। समस्त इंश्योरेंस कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शेष समस्त इंश्योरेंस क्लेमों को प्राथमिकता से प्रोसेस कर प्रत्येक स्थिति में दिनांक 15 मई तक सेटेल्मेंट कराना सुनिश्चित करे ।

हमराज काम्पलैक्स सहित अन्य कपड़ा मार्केट में घटित भीषण अग्निकांड में प्रभावित व्यापारियों के पुनर्वास हेतु ओ.डी. ओ. पी. मार्जिनमनी योजनान्तर्गत लाभान्वित किये जाने हेतु जिला उद्योग केन्द्र में लगातार आवेदन कराया जा रहा है।

एमएसएमई एवं निर्यात विभाग कानपुर नगर द्वारा फजलगंज कार्यालय में व्यापारियों के लिये ऋण कैम्प का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें लगभग 150 व्यापारियों द्वारा ऋण आवेदन प्रपत्र कार्यालय में जमा करा दिये गये तथा जिनमें 69 फॉर्म आन लाइन भरे जा चुके है एवं संबंधित बैंक शाखा को प्रेषित भी किये जा चुके हैं। 

1- जिनमें एक्सि बैंक में आवेदन रू0 5000000/- के,

2- बैंक ऑफ बड़ौदा में 3 आवेदन रू० 9500000/- के, 

4- बैंक ऑफ इण्डिया में 1 आवेदन रू0 3000000/- के,

5- बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 1 आवेदन रू0 500000/- के,

6- कैनरा बैंक में 1 आवेदन रू० 1500000/- के, 

7- एचडीएफसी बैंक में 4 आवेदन रू0 13400000 के,

8- आईसीआईसी बैंक में 4 आवेदन रू0 12890000 के.

9- आईडीबीआई बैंक में 1 आवेदन रू0 1000000/- के, 

10- कोटक महिन्द्रा बैंक में 21 आवेदन रू0 143000000/- के,

11- पंजाब नेशनल बैंक में 5 आवेदन रू0 12500000/- के,

12- भारतीय स्टेट बैंक में 20 आवेदन रू0 146300000/- के. 

13- यूको बैंक में 1 आवेदन रू0 4000000 के,

14- यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया में 2 आवेदन रू० 7000000/- के एवं यस बैंक में 1 आवेदन रू0 10000000/- को बैंकों में प्रेषित किया जा चुका है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र