पत्रकारों के हितों का विशेष ध्यान रखा जायेगा - सूचना निदेशक

  1. सूचना निदेशक की अध्यक्षता में पत्रकारों के हितार्थ विस्तार से चर्चा 
  2. उ0प्र0 प्रेस मान्यता समिति की बैठक सम्पन्न

लखनऊ, सोमवार 24अप्रैल 2023 (सूवि) बैशाख मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी, बसंत ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 शिशिर की अध्यक्षता में पं0 दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर (सूचना निदेशालय) के मीटिंग हाल में सोमवार को उ0प्र0 प्रेस मान्यता समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में राज्य स्तरीय प्रेस मान्यता संबंधी प्रकरणों पर समिति के द्वारा पत्रकारों के हितार्थ विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा के काल खंड में समिति के अध्यक्ष एवं निदेशक सूचना श्री शिशिर ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रेस मान्यता के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर परीक्षण कर निस्तारित कराया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों के हितों का विशेष ध्यान रखा जायेगा।

बैठक के समय समिति के संयोजक सचिव एवं अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक (प्रेस) यशोवर्धन तिवारी, उपनिदेशक (प्रेस) ललित मोहन सहित समिति के सदस्य सुरेश बहादुर सिंह, आशुतोष शुक्ल, प्रवीण कुमार, शिव शरण सिंह, सुधीर कुमार सिंह, राजकुमार शर्मा, संजय कुमार सिंन्हा, अशोक कुमार नवरत्न, राजेश कुमार तिवारी, मनमोहन राय, अभिषेक बाजपेयी, श्री सूर्यमणि रघुवंशी एवं श्याम सिंह पवार उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षकगणों ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
चित्र
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन सभी के कल्याण के लिए की पूजा-अर्चना
चित्र
मुकुल सिंघल बने उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के नए चेयरमैन
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्यवाही करें, भष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाये - मुख्यमंत्री
चित्र