आजादी के 76 साल बाद भी हिन्दी भाषा के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार

फर्रुखाबाद। गुरुवार 14सितम्बर 2023 (सूत्र) भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष अमावस्या, शरद ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक विद्यालयों में हिंदी दिवस मनाया गया जिसमें हिंदी भाषा पर चर्चा का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्रों कर्मचारी आदि ने हिंदी भाषा पर अपने विचारों को व्यक्त किया। शिक्षक संघ फर्रुखाबाद के जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ल ने कहा कि सरकार की घोर उपेक्षा के चलते आजादी के 76 साल बाद भी हिन्दी भाषा उपेक्षित है। देश की संसद में खुलेआम अंग्रेजी बोलकर हमारे देश के नेता हिन्दी में बोलना तौहीन समझते हैं।

हर वर्ष बैंकों में हिन्दी सप्ताह मनाया जाता है लेकिन आज भी खाता खोलने के लिए भारी भरकम अंग्रेजी में फार्म भरना पड़ता है।

देश की जनता को आज भी न्यायालय से अंग्रेजी भाषा में निर्णय दिया जाता है। अभी हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चिकित्सा क्षेत्र में हिन्दी माध्यम से पढ़ाई कराने के संकेत दिए जो स्वागत योग्य कदम है। एम ए हिन्दी विषय से पास रसोईया कामिनी ने कहा हिन्दी हमारी एकता और अखंडता के साथ हमारे देश की पहचान है, हिंदुस्तानी हैं हम और हिन्दी हमारी जुबान है। हिन्दी विषय से परास्नातक शिक्षामित्र कमलेश राजपूत ने कहा हिन्दी भाषा, प्रेम की भाषा, हिन्दी है जन जन की भाषा। विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है, इनमें हमको सबसे प्यारी, हिन्दी राष्ट्र भाषा हमारी। 

सहायक अध्यापक योगेन्द्र कुमार ने हिन्दी की उपेक्षा के लिए सरकार की नीतियों को उत्तरदाई बताते हुए कहा 

निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल, 

बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटत न हिय के सूल। 

सहायक अध्यापक आकाश पाल ने कहा कि सरकार को हिन्दी भाषा के उत्थान के प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर लखनऊ से आई राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन उत्तर प्रदेश स्वजन फाउंडेशन टीम द्वारा उपस्थित बच्चों और अभिभावकों को जल जीवन और स्वच्छता मिशन के बारे में जानकारी दी गई।  

इस अवसर पर बच्चों के बीच कला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें कक्षा 5की चांदनी प्रथम, 2 की जानवी द्बितीय तथा 5की अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेता छात्रों को स्वजन फाउंडेशन द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रियंका और रुचि को सांत्वना पुरस्कार प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल ने दिया। इस अवसर पर अनुज कुमार, सौरभ राजपूत, मयंक, कुमारी ज्योति, चालक अनुज, जयवीर उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र