जनपद के समस्त विद्यालयों में विशेष कैंप का आयोजन - जिलाधिकारी

कानपुर। गुरुवार 07दिसंबर 2023 (सूवि) मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष नवमी, शरद ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर।  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 द्वारा आज आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 विशेषत: 18-19 आयु वर्ग के युवा एवं महिला वोटरों को वोटर लिस्ट में नाम सम्मिलित किए जाने के अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त विद्यालयों में विशेष कैंप का योजन किया जा रहा है जिसके कार्यो का स्थलीय निरीक्षण जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स में किया गया| 

इस अवसर पर उपस्थित प्राचार्य एवं समस्त छात्र/छात्राओं को निम्न निर्देश दिए गए:- 

 विद्यालय की प्रचार्य को निर्देशित किया गया कि आपके विद्यालय में अध्यनरत्न सभी ऐसे छात्र/छात्राएं जिन्होंने 1-1-2024 में 18 -19 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है उन समस्त छात्र/छात्राओं के नाम वोटर लिस्ट में सम्‍मि‍लित किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराए।

 विद्यालय प्रबंधन यह भी सुनिश्चित करें कि उनके विद्यालय में अध्यनरत् शत् प्रतशित छात्र/छात्राओं के नाम वोटर लिस्ट में सम्‍मि‍लित हो जाए जिसका प्रमाण पत्र उनके द्वारा उपलब्ध कराया जाए।

 जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त छात्र/छात्राओं को जानकारी दी गई कि आप अपनी कक्षा, परिवार एवं मोहल्ले में रहने वाले सभी ऐसे लोग जिनके नाम अभी तक मतदाता सूची में सम्‍मि‍लित नहीं हुए है, ऐसे सभी लोगों को जागरूक करते हुए उनके फार्म भरवाए।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र