राजकीय महिला शरणालय का निरीक्षण

 कानपुर नगर। प्रमुख सचिव वन एवं वनस्पति श्रीमती कल्पना अवस्थी ने आज राजकीय महिला शरणालय का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि  महिलाओं को सिलाई ,कढ़ाई तथा अन्य आवश्यक कार्य मे दक्ष किया जाये ताकि उनका स्किल डेवलपमेंट हो सकें।इन महिलाओं को प्रशिक्षण ऐसा दिया जाये जो भविष्य में इनके काम आ सकें , उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्ट ,क्राफ्ट ,वेस्टेज मटेरियल से उपयोगी वस्तुवें बनाने की कला का भी  प्रशिक्षण इन्हें  दिया जाये और इनके  द्वारा बनाई गई वस्तुओं की बिक्री कर इन महिलाओं के  बैंक खाते खुलवा कर  बिक्री का पैसा इनके खातों में जमा कराया जाये। उन्होंने कहा कि पुराने प्रकरणों में सूची बनाते हुए जिला जज के पास मनेटरिंग सेल में प्रकरणों को रखा जाये और उनका निस्तारण कराते हुए इन्हें समय से न्याय दिलाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समस्त महिलाओ की  बराबर मेडिकल जांच  करायी जाये  तथा उपस्थित महिलाओ से खाना समय पर मिलता है के विषय मे जानकारी की तो सभी महिलाओं ने समय पर गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलने की बात कही । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त , मुख्य विकास अधिकारी श्री अक्षय तिपाठी , जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र