कानपुर नगर। प्रमुख सचिव वन एवं वनस्पति श्रीमती कल्पना अवस्थी ने आज राजकीय महिला शरणालय का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि महिलाओं को सिलाई ,कढ़ाई तथा अन्य आवश्यक कार्य मे दक्ष किया जाये ताकि उनका स्किल डेवलपमेंट हो सकें।इन महिलाओं को प्रशिक्षण ऐसा दिया जाये जो भविष्य में इनके काम आ सकें , उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्ट ,क्राफ्ट ,वेस्टेज मटेरियल से उपयोगी वस्तुवें बनाने की कला का भी प्रशिक्षण इन्हें दिया जाये और इनके द्वारा बनाई गई वस्तुओं की बिक्री कर इन महिलाओं के बैंक खाते खुलवा कर बिक्री का पैसा इनके खातों में जमा कराया जाये। उन्होंने कहा कि पुराने प्रकरणों में सूची बनाते हुए जिला जज के पास मनेटरिंग सेल में प्रकरणों को रखा जाये और उनका निस्तारण कराते हुए इन्हें समय से न्याय दिलाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समस्त महिलाओ की बराबर मेडिकल जांच करायी जाये तथा उपस्थित महिलाओ से खाना समय पर मिलता है के विषय मे जानकारी की तो सभी महिलाओं ने समय पर गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलने की बात कही । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त , मुख्य विकास अधिकारी श्री अक्षय तिपाठी , जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित रहे।
राजकीय महिला शरणालय का निरीक्षण
addComments
एक टिप्पणी भेजें