बाल दिवस पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का नाम देश भक्त शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाए।
कानपुर, आज 14 नवम्बर है इसी दिनांक को बाल दिवस के रूप मे मनाया जाता है। देश के सभी स्कूलों मे बच्चों के लिए आज का दिन विशेष है। कही खेल कूद, कही रंगारंग कार्यक्रम तो कही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन, बढ़ी धूम धाम से किया गया। बाल दिवस पर बच्चों में, हौसला बढ़ाने के लिए मोहन चिल्ड्रेन हाँस्पिटल मे चित्रकला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के प्रिय भारतीय बाल कल्याण संस्थान के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा0 आर एन चौरसिया ने चित्रकला प्रतियोगिता मे सम्मिलित सभी बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हे उपहार देकर प्रोत्साहित किया।
बच्चों के स्वास्थ्य को उत्तम रखने के लिए डा0 चौरसिया ने शहर में बच्चों का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बन जाए की पहल की है। इसके लिए विगत वर्षो मे महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी एवं प्रतिभा पाटिल तथा पिछले वर्ष प्रदेश के निवर्तमान राज्यपाल राम नाईक को बच्चों की वर्तमान समस्या से जुडा तर्क देतो हुए बताया "नगर की आवादी के बढ़ने के साथ अस्पतालो की संख्या बढानी चाहिए ! न कि बन्द होनी चाहिए ? बच्चों का एक मात्र अस्पताल चाचा नेहरू पिछले कई वर्षो से बन्द है। उसका नाम बदल कर अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनः स्थापित किया जाए।"आज के बच्चों मे देश भक्त शहीद भगत सिंह बनने का उत्साह देखा जा रहा है इस लिहाज़ से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का नाम देश भक्त शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाए। बच्चो के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित विचारधारा के धनी डा0 आर एन चौरसिया के साध बाल दिवस की भव्यता निश्चित साकार होती दिख रही है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें