<no title>

कानपुर, आज कल भारत मे नेट की उपयोगिता को देखतेेे हुए डिजिटल इण्डिया पर जोरो से काम चल रहा है। ऐसे मे बहोत से ऐसे समाचार पत्र है जिनका नेट संस्करण अभी तक नही आरम्भ हुआ है को नेट पर उपलब्ध कराने के लिए नवलेखा" वेव प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है। अब तक कुल छः हजार समाचार-पत्रों को ऑनलाइन  नवलेखा" वेव प्रोजेक्ट के तहत कार्य क्षेत्र में बेहतर परिणाम प्रस्तुत करने पर गूगल नव लेखा टीम की वरिष्ठ


 


 


 


नवलेखा' वेव प्रोजेक्ट के अंतर्गत सक्रिय सम्पादन के लिए न्बेयाय हतर कार्य करने पर होटल रॉयल क्लिप में आयोजित समाचार पत्रों के प्रकाशकों व  संपादकों के सेमिनार में गूगल के अधिकारियों ने अमर स्तम्भ को पुरुस्कृत किया


कानपुर। महानगर में नवस्थापित हिंदी समाचार पत्र 'अमर स्तम्भ' ने अपने अल्पकाल में विश्व विख्यात गूगल कंपनी के "नवलेखा" वेव प्रोजेक्ट के तहत कार्य क्षेत्र में बेहतर परिणाम प्रस्तुत करने पर गूगल नव लेखा टीम की वरिष्ठ अधिकारी सुनीता गोयल ने होटल रॉयल क्लिप में आयोजित शानदार कार्यक्रम में "अमर स्तम्भ" के प्रकाशक अर्जुन सिंह व समाचार संपादक घनश्याम सिंह को पुरुस्कृत किया,इस मौके पर नवलेखा(गूगल)टीम के आशीष वर्मा,वरुण शुक्ला आदि उपस्थित थे, इस मौके पर नव लेखा(गूगल) की वरिष्ठ अधिकारी सुनीता गोयल ने बताया कि हमारी कंपनी व्यवसायिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सहयोगियों को बराबर पुरुस्कृत करती रहेगी, इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पधारे समाचार प्रकाशक, संपादक उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ