बेघर नहीं होंगी मुन्नी,राधा अम्मा

 डर कर भागे घर बेचने को उतारू रिश्तेदारलखनऊ, करोड़पति परिवार की तिरस्कृत थोड़ी मानसिक दिव्यांग बहनों का आश्रय यानी उनका घर बेचने आए उनके भतीजे राम और उनका परिवार हमारी कार्रवाई से डरकर दिल्ली वापस भागा राधा अम्मा और मांडवी और मुन्नी अम्मा एक करोड़पति परिवार को बिलॉन्ग करती थी अशोक मार्ग लखनऊ में इनकी 14000 स्क्वायर फुट की कोठी थी इनके पिताजी एक डॉक्टर माथुर सीएमओ थे भाइयों ने मिलीभगत कर इनका 14000 स्क्वायर फिट की कोठी बेचकर एक छोटा सा मिनी एमआईजी मकान विनय खंड गोमती नगर में लेकर दे दिया जहां दोनों बहनों की मानसिक स्थिति डांवाडोल है खाने को कुछ नहीं पहनने को कपड़ा नहीं टट्टी पिशाब सब सड़कों पर करती हैं 20 दिसंबर 2018 से प्रभु हनुमान ने इन दोनों बहनों की सेवा मुझे वर्षा वर्मा और रजत दुबे को सौंपी है दोनों बहनों के खाने की व्यवस्था घर की झाड़ू पोछा बर्तन की जिम्मेदारी कपड़ों की जिम्मेदारी दवाई इत्यादि की जिम्मेदारी प्रभु हनुमान ने दिव्य सेवा फाउंडेशन और एक कोशिश ऐसी भी प्रदान की है पिछले लगभग 1 साल से दोनों बहनों की सेवा हमारे द्वारा प्रदान की जा रही है जैसा आप जानते हैं कि 3 दिनों से उनके भतीजे राम ने लखनऊ में डेरा डाला हुआ था कि इस मकान को बेचकर जाना है इसका सौदा लगभग पक्का हो चुका था हमारे द्वारा रजिस्ट्रार से मिलकर ₹100 की फीस जमा करके दोनों बहनों की फोटो लगाकर एक एप्लीकेशन दी गई कि इसमें दोनों बहने मानसिक दिव्यांग है इनका मकान किसी भी दशा में बैनामा ना किया जाए रजिस्ट्रार द्वारा कार्रवाई करके इनकी मकान की रजिस्ट्री रोक दी गई है अब दोनों माताओं को जीवित रहते हुए कोई भी इस मकान से नहीं निकाल पाएगा प्रभु हनुमान ने हमारी लाज रखी किसी भी वास्तविक सच्ची सेवा के लिए संपर्क करें एक कोशिश है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र