कानपुर नगर (आकाश मिश्रा), शहर के अंतर्गत विजय नगर जोन6 के वार्ड 54 दुबेबिहार में 5 महीनों से कोई भी सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं गया और वहा के नाले नालियों में पानी भरा हुआ है उसी जोन में विजय नगर के अंतर्गत वार्ड 33 में राजकीय बालिका इंटर कालेज जहां पर 400 से अधिक बच्चीया पड़ती है यहां पर बहुत सारा कूड़ा पड़ा रहता है इसकी शिकायत बहुत बार की गयी है।
प्रधानाचार्या सुनीता वर्मा सचान का कहना है कि कई बार शिकायत करने पर भी यहां के जोनल स्वच्छता अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने उदासीनता ही दिखाई है। इसपर ध्यान नहीं दिया। जबकि डेंगू की महामारी शहर मे चल रही है और बोर्ड परीक्षा भी करीब आ रही है उसी कारण कुछ सफाई करवा दे जब इस विषय पर उनसे आज बात की गई तो बोलो मुझे कुछ भी नहीं करना है, आपको जो करना है वह कर लो जब एक जिम्मेदार अधिकारी ऐसी बात कर सकता है तो बाकी की बात ही छोड़ दो?
addComments
एक टिप्पणी भेजें