जोनल स्वच्छता अधिकारी की उदासीनता से परेशान

      कानपुर नगर (आकाश मिश्रा), शहर के अंतर्गत विजय नगर जोन6 के वार्ड 54 दुबेबिहार में 5 महीनों से कोई भी सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं गया और वहा के नाले नालियों में पानी भरा हुआ है उसी जोन में विजय नगर के  अंतर्गत वार्ड 33 में राजकीय बालिका इंटर कालेज जहां पर 400 से अधिक बच्चीया पड़ती है यहां पर बहुत सारा कूड़ा पड़ा रहता है इसकी शिकायत बहुत बार की गयी है।         


         प्रधानाचार्या सुनीता वर्मा सचान का कहना है कि कई बार शिकायत करने पर भी यहां के जोनल स्वच्छता अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने उदासीनता ही दिखाई है। इसपर  ध्यान नहीं दिया। जबकि डेंगू की महामारी शहर मे चल रही है और बोर्ड परीक्षा भी करीब आ रही है उसी कारण कुछ सफाई करवा दे जब इस विषय पर उनसे आज बात की गई तो बोलो मुझे कुछ भी नहीं करना है, आपको जो करना है वह कर लो जब एक जिम्मेदार अधिकारी ऐसी बात कर सकता है तो बाकी की बात ही छोड़ दो?


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र