मयूर विहार से महामाया फ्लाईओवर को जोड़ेगा एलिवेटेड रोड

 605 करोड़ की लागत का आधा-आधा वहन करेंगे का नोएडा प्राधिकरण एवं सेतु लिमिटेड


नोएडा। दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जाना अब आसान हो जाएगा क्योंकि नोएडा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश सेतु लिमिटेड साथ मिलकर 605.32 करोड़ रुपये की लागत से चिल्ला रेगुलेटर (दिल्ली के मयूर विहार) से महामाया फ्लाईओवर को जोड़ने वाले एलिवेटेड रोड का निर्माण कर रहा है। इससे दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आने-जाने वाले लोगों को सुविधा होगी।


नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को बताया कि 605.32 करोड़ की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर का खर्च 50 प्रतिशत नोएडा प्राधिकरण एवं 50 प्रतिशत उत्तर प्रदेश सेतु लिमिटेड वहन करेगी। रितु माहेश्वरी ने बताया कि यह परियोजना दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम लाइन के कारण रोक दी गई थी लेकिन अब इस परियोजना को दोबारा शुरू किया गया है।


मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि चिल्ला रेगुलेटर (दिल्ली के मयूर विहार) से महामाया फ्लाईओवर को जोड़ने वाला फ्लाईओवर नोएडा सेक्टर 14ए,14, 15,15ए, 16 एवं 18 होते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के महामाया फ्लाईओवर तक जाएगा। इससे सेक्टर 14 एवं फिल्म सिटी पर ट्रैफिक जाम कम होगा और वायु प्रदूषण पर भी लगाम लगेगी ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र