सम्पूर्ण समाधान दिवस, तहसील घाटमपुर मे दिव्यांगजन हेतु लगाया गया विशेष कैम्प

कानपुर नगर। शनिवार 03मई 2025 (सूत्र/सूवि/पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास शुक्ल पक्ष की षष्ठी, ग्रीष्म ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर।  जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील घाटमपुर मे किया गया, जिसमे जिलाधिकारी महोदय से प्राप्त निर्देशों के कम मे दिव्यांगजन हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया गया।

इस कैम्प मे चिकित्सा विभाग, पूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे, कैम्प मे 81 दिव्यांगजन के  यू०डी०आई०डी० कार्ड/दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आवेदन कराए गये।

इस कैंप में आवेदन करने वाले सभी आवेदकों का परीक्षण दिव्यांग बोर्ड के डॉक्टर्स द्वारा किया गया, जिसमे 57 दिव्यांगजन यू०डी०आई०डी० कार्ड/दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु पात्र पाये गये तथा 24 दिव्यांगजनो को परीक्षण हेतु रेफर किया गया । उक्त कैंप मे 05 दिव्यांगजन के उपकरण योजना के आवेदन, 02 दिव्यांगजन के पेंशन के आवेदन, 05 दिव्यांगजन के एन०पी०सी०आई० मैप इंडिया पोस्ट पयमेंट बैंक का खाता खुलवायl गया। 2 दिव्यांगजन के आय प्रमाण पत्र बनवाये गये। ।

टिप्पणियाँ