फेसबुक के माध्यम से तीस लाख रूपये की ठगी

         भोपाल, 8 जनवरी बुधवार। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन आदर्श कटियार एवं डीआईजी भोपाल शहर इरशाद वली द्वारा सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया। उक्त तारतम्य में क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा फेसबुक पर महिला मित्र बनाकर महिला से लगभग 30 लाख रूपये हड़पने वाले इंजीनियर अजय कुमार गालर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।


      अजय गालर द्वारा फेसबुक पर दिल्ली निवासी 25 वर्षीय युवती को फ्रेन्ड रिक्वेस्ट जून 2012 में भेजी। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने पर स्वयं को डॉक्टर बताया तथा दिल्ली, जयपुर तथा भोपाल के एम्स में नौकरी करना बताकर स्वयं को अविवाहित बताया। फेसबुक पर अपनी फोटो के स्थान पर दूसरे हेण्डसम लड़के की फोटो लगायी थी। धीरे-धीरे युवती से चेटिंग करके इमोशनल ब्लेकमेल किया तथा पारिवारिक परेशानी बताकर 2017 से 2019 के बीच करीब 25 लाख रूपये युवती से ठग लिये।


       पूरे मामले में दिलचस्प पहलू यह है, कि लड़की द्वारा जब युवक के परिवारजन से फोन पर बात करने को कहा जाता था, तो अजय गालर द्वारा अपने मोबाइल पर वॉइस चेंजिग एप के माध्यम से युवती से स्वयं अपनी माँ, बहन, भाभी तथा स्वयं के पिताजी की आवाज में स्वयं ही बात कर लेता था तथा युवती को यह भरोसा दिलाने में कामयाब हो गया था कि उसके परिवारजन द्वारा भी युवती को पसंद किया जा रहा है तथा देर सबेर युवती की शादी डॉक्टर से हो जाएगी। धीरे-धीरे करके आरोपी से जब 30 लाख रूपये प्राप्त कर लिए गए, तो उसने युवती से दूरी बना ली। युवती चित्रकार है तथा उसके पिताजी की दिल्ली में फेक्ट्री है। आरोपी युवक द्वारा युवती से दूरी बना ली गयी।


        जब युवती डिप्रेशन में आ गयी तथा परिवार द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपने परिवारजन को धोखाधड़ी की पूरी जानकारी दी। युवती के पिता उसे साथ लेकर भोपाल आये तथा क्राइम ब्रांच में सूचना दी। योजना के तहत् आरोपी को डी0बी0 मॉल बुलाकर युवती से बातचीत करायी गयी। इसी दौरान क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 419, 420, 506 भादवि तथा 66डी आइटी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा आरकेडीएफ कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेषन से बी0इ0 की डिग्री प्राप्त की गयी है तथा उसके पिताजी इटारसी में काष्तकार है। आरोपी द्वारा महिला कल्याण से संबंधित एक एनजीओ भी संचालित किया जाता है। 


टिप्पणियाँ