इंदौर, पत्रकारो के हित मे राष्ट्रीय स्तर पर लड़ाई लड़ने तथा सामाजिक कार्य करने के लिये कैलेंडर नव वर्ष के प्रथम दिन 1 जनवरी को तुलसीराम रघुवंशी द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा स्थल पर महंत त्रिवेणी महाराज ने आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बरिष्ठ पत्रकार कमलेश श्रीवंश का सम्मान किया। इस अवसर पर पत्रकार शुक्ला,ठा,तुलसीराम रघुवंशी, श्रीमति सुषमा श्रीवंश आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
श्रीवंश को सम्मान किया गए
addComments
एक टिप्पणी भेजें