जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

कानपुर, सोमवार 16 मार्च 2020 । जिलाधिकारी।डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय ने हैलट अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वे सबसे पहले हैलट इमरजेंसी वार्ड पहुचे जहां भर्ती मरीनों का हाल चाल किया। उन्होंने


इमरजेंसी वार्ड के शौचालय का निरीक्षण करते हुए उसमे और बेहतर व्यवस्था कराने के निर्देश दिए


और कहा कि टायलेट में फ्लैस मग तथा बेसिनव बेसिन के ऊपर बड़ा सीसा लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान आयुष्मान मित्रों से बात करते हुए पूछा कि पिछले 3 माह में कितने आयुष्मान कार्ड बनाए है इस पर उनके द्वारा सही से उत्तर न दिए जाने और उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि


सभी आयुष्मान मित्रों को प्रतिदिन 100 कार्ड बनवाने ही है अन्यथा की स्थिति में उनका वेतन न दिया जाये।


निरीक्षण के दौरान आउट सोर्सिंग में भर्ती स्टाल द्वारा जिलाधिकारी महोदय को बताया कि पुछले 6 माह से उनको वेतन नही मिला है जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए उन्होंने शासन में बात करते हुए सभी का वेतन दिलाने के लिए उन्हें आश्वासन दिया कि आज शाम तक उनका वेतन मिल जाएगा। सभी कर्मी अपना काम करे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने


इमरजेंसी के बाहर गेट पर बड़ा सा सेड लगाने के निर्देश दिए जिससे आने वाले तीमारदारों को बैठने में बेहतर सुविधा मिले।


उन्होंने यहां की कैंटीन के बाहर भी सेड लगाने के निर्देश दिए, जिसको  सीएसआर फण्ड से बनवाया जायेगा। साथ ही निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने यहां की सड़कों का भी पैच वर्क कराने के लिए भी निर्देशित किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने


कोरोना वायरल आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया जिसमें 12 बेड की सुविधा के साथ जिसका संचालन किया जा रहा हैवार्ड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने तत्काल इसे अन्य दूसरे स्थान में जिसमे और बेहतर सुविधा हो उसमे संचालित कराने के लिए स्थान देखने के निर्देश दिए , उन्होंने हैलट अस्पताल के ही परिसर में बने 100 बेड के मातृ शिशु चिकित्सालय में ही कोरोना वायरस आइसोलेसन वार्ड को इसी में ही संचालित कराने के लिए निर्देशित किया। जिसमें वर्तमान समय में जच्चा बच्चा इमरजेंसी संचालित है जिसे अन्य दूसरी जगह संचालित कराते हुए यहां पर केवल 
कोरोना वायरल आइसोलेसन संक्रामक रोगी का ही 
ईलाज कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ने निर्देशित करते हुए कहा कि


आज ही युद्ध स्तर में 100 बेड के इस मातृ शिशु चिकित्सालय की सफाई कराते हुए कल से ही यहां कोरोना वारयल आइसोलेसन वार्ड संचालित किया जाए।


उन्होंने ने निर्देशित करते हुए कहा कि इस कोरोना वार्ड में टीवी भी लगाई जाये ताकि पीड़ित मरीज का मनोरंजन भी हो वह देश दुनिया से जुड़ा भी रहे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्रोटेक्शन किट देते हुए उन्हें सावधानी बरतते हुए मरीजों का इलाज कराने के निर्देश दिये। उन्होंने


लोगो से अपील करते हुए कहा कि "कानपुर फाइट कोरोना" कीइस  मुहिम में समस्त नगरवासी अपना सहयोग करे, अफवाहों पर ध्यान न दे सुरक्षा ही बचाव है 20 सेंकेड तक हाथ साबुन से आवश्य धोए


मास्क लगाकर चले, मास्क न मिले  तो रूमान लगाए व किसी कपड़े का मास्क स्वत: ही बनाकर उसका प्रयोग करे, भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचे , यात्रा करने से बचे । तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय कार्डियोलॉजी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उन्होंने


जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों तथा उनके सेवादारों से इलाज के विषय में स्वयम् जानकारी ली


जिस पर उपस्थित मरीजों व उनके सेवादारों  ने उन्हें बताया कि उनको गुणवत्तापूर्ण ईलाज मिल रहा है। निरीक्षण के दौरान हैलट की प्राचार्या डॉ0 आरती लाल चंदानी, डॉ0 विनय कृष्ण , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक शुक्ला आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ