विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते डाॅ ब्रम्हदेव राम तिवारी

कानपुर, मंगलवार 3 मार्च 2020 । जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी में अपने कैंप कार्यालय में बिठूर गंगा महोत्सव 2020 के आयोजन में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने वाले


विजेता छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट तथा मोमेंटो वितरण


किया जो निम्न प्रकार है। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम विजेता कक्षा 8 की श्रुति शुक्ला रॉयल ड्रीम इंटर कॉलेज, द्वितीय  पुरस्कार गीता मिश्रा कक्षा 11 ,शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज, तृतीय  पुरस्कार जीनत कक्षा 9 रॉयल ड्रीम इंटर कॉलेज, चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर छात्र कक्षा 8 की प्रथम पुरस्कार एंजेल सिंह, द्वितीय पुरस्कार श्रेया शुक्ला तृतीय पुरस्कार एलिजा तथा परिषदीय स्कूल से प्रथम पुरस्कार राजश्री कुशवाहा द्वितीय पुरस्कार वंदना कथा तृतीय पुरस्कार गुड़िया कुशवाहा को दिया।



यह बच्चे पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमेश नगर के थे। इसी प्रकार कविता पाठ में प्रथम पुरस्कार तनीषा सिंह नीदरलैंड एजुकेशन, द्वितीय पुरस्कार अनामिका मिश्रा अभिनव सेवा संस्थान महाविद्यालय कानपुर तृतीय  पुरस्कार स्मिता वर्मा सरस्वती महिला विद्यालय की छात्रा को दिया । जिलाधिकारी महोदय ने पुरस्कार वितरण करते हुए  बच्चों को संबोधित किया उन्होंने कहा कि


सभी बच्चों को प्रतियोगिता के माध्यम से अपना कौशल अवश्य दिखाना चाहिए उससे सभी बच्चों का विकास होता है


और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने से उनको  एक दिशा मिलती है । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, बेसिक शिक्षा अधिकारी ई 0ओ0 बिठूर उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र