उद्योगपतियों व पत्रकारों के सहयोग से एक करोड़ से अधिक सहायता राशि जिलाधिकारी को सौंपी

कानपुर, बुधवार 1 अप्रैल 2020 । कोविड 19 कोरोना वायरल से आज पूरी दुनिया संघर्ष कर रहा है जिसके लिए आज सभी लोग एक होकर देश हित मे काम कर रहे है।


कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आज सभी समुदायों, संगठन, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा एक एक भारतीय नागरिक अपनी क्षमता के अनुसार कार्य कर रहे है ।


देश सेवा करने के लिए दिन रात एक करके पुलिस तथा डाक्टरो की टीम लगी हुई है। वही आम जन भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपने घरों में लंच पैकेट बनाकर लोगों को वितरण कर रहे हैं, विभिन्न औद्योगिक इकाइयों तथा उद्योगपतियों व संभ्रांत सक्षम नागरिकों द्वारा देश सेवा के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं उसी क्रम में आज जिलाधिकारी महोदय को लोगों ने सहायता राशि का चेक दिया। किसके क्रम में



कपिला पशु आहार ने ₹51 लाख रूपये की सहायता राशि का चेक जिलाधिकारी महोदय को दिया तथा ₹25 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक मयूर घी वालो ने दिया



एक लाख रुपये की सहायता राशि का चेक ब्लू वर्ल्ड से प्रदीप जी ने दिया। 51 हजार रुपये की चेक एकता अग्रवाल ने दिया साथ ही राहत सामग्री आटा दाल चावल भी जिलाधिकारी महोदय को दिया उन्होंने तत्काल इस अनाज को गंगा के किनारे ककड़ी, खीरा खेती करने वालो को तत्काल वितरण करवाया उन्होंने कहा कि जितने मेहनत ये कर रहे है उसका उचित मूल्य उनको नही मिल रहा है यह अनाज इनको वितरण करवाया । साथ ही


26 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक कानपुर एडविल प्राइवेट लिमिटेड ने भी दिया


जिलाधिकारी महोदय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस आपदा की इस घड़ी में लोग एक दूसरे की मदद करें । लोगों की मदद करने के लिए पत्रकार भी सामने आए हालाकि इस आपदा में पत्रकार अपनी जान पर खेलकर समाचार संकलन कर जनता को पहुंचा रहे हैं। पत्रकार कार्म और अर्थ दोनों से सहयोग कर रहे हैं।



कानपुर प्रेस क्लब के संरक्षक सरस बाजपेयी ने कोरोना की इस आपदा के लिए पत्रकारों से आवाहन किया कि वे अपनी क्षमता अनुसार छूटे हुए प्राणियो का सहयोग करें। एक तरफ समाज सेवी संगठन और सक्षम लोग जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं तो कम से कम पत्रकारो को चाहिए कि वह चिड़िया पशु पक्षी आदि को अपने भोजन का कुछ अंश इन जीवो के लिए अपनी छतों पर रख दें ताकि वह भी भोजन प्राप्त कर सके।



इस प्रेरणा से प्रेरित होकर कानपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के द्वारा मुख्यमंत्री के राहत कोष में 25 हजार की धनराशि का चेक जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी द्वारा दिया है जो कि एक सराहनीय कार्य है इसमें सभी पत्रकारों का सहयोग और सहमति है। प्रेस क्लब महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय, अनुशासन समिति के चेयरमैन चन्दन जायसवाल, कोषाध्यक्ष अभिलाष वाजपेई, दिलीप मिश्र, सुनील साहू, उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी अन्य पदाधिकारियों आदि सभी पत्रकारों की उपस्थिति में दिया गया। जिसपर 


जिला प्रशासन ने इस सराहनीय कार्य के लिए पत्रकारों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।


 


टिप्पणियाँ