प्रवासी मजदूरों की 14 दिन की क्वारेटाइन अवधि समाप्त पर राशन और रोजगार दिया गया

कानपुर, मंगलवार 9 जून 2020 । आज नोडल अधिकारी, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग गोविंद राजू महोदय द्वारा आज जनपद कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।


जिसके क्रम में सबसे पहले नोडल अधिकारी कल्यानपुर ब्लाक के बरहटबांगर गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुचे जहां पर प्रवासी मजदूरों को 14 दिन के लिए क्वारेनटाइन किया गया था जिनकी क्वारेटाइन अवधि समाप्त हो गयी है। यहां पर 54 प्रवासी आए थे जिन्होंने अपनी क्वारेटाइन अवधि पूर्ण कर ली है । उन्होंने ग्राम प्रधान से निगरानी समिति के एक्टिव होने के विषय मे जानकारी की तो उपस्थित प्रधान द्वारा बताया गया कि गांव की निगरानी समिति एक्टिव है और गांव में आने वाले लोगो की पूरी सूचना लेकर कार्य कर रही है ।


श्री गोविंद राजू ने निर्देशित करते हुए कहा की जितने भी लोग गांव में आए सभी की पूरी सूची पोर्टल में अपलोड भी करायी जाए तथा उनको मिलने वाला लाभ मिले ,लाभ से वे वंचित न रहे इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कामगारों के बैंक खाते की भी सूची रहे ताकि सरकार द्वारा एक हजार रुपये की धनराशि जो कामगारों को सीधे उनके खातों में आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से भेजी जानी है भेजी जा सके। जिसके लिए उनके नाम की सूची के साथ बैंक खाते की सूची तैयार की जाये।


सभी के खातों में यह धनराशि पहुचे यह सुनिश्चित किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले समस्त कामगारों को मनरेगा के तहत काम देते हुए उन्हें रोजगार दिया जाए। श्री राजू ने निर्देशित करते हुए कहा कि गांवों में लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क तथा साबुन से हाथ धोने के विषय में बताया जाए ताकि कोरोनावायरस की रोकथाम हो सके । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलने पर लोग प्रत्येक स्थिति में मास्क लगाए जिसके विषय मे निगरानी समिति ग्रामीणों को जागरूक करे । तत्पश्चात उन्होंने हिंदूपुर बांगर पहुंचे जहां पर 25 प्रवासी आए थे सभी ने अपनी क्वारेटाइन अवधि पूर्ण कर ली है।


तीन लोगों को राशन किट दी गयी शेष लोगों के राशन कार्ड थे। मनरेगा योजना के अंतर्गत 8 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया गया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र