जाते-जाते बेसहारा को सहारा देकर गए जिलाधिकारी

कानपुर, मंगलवार 25 अप्रैल 2020 । पूर्व जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय ने आज अपने कैम्प कार्यालय में एसपीसीए ( सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन आफ कुवेल्टी अगेंस्ट एनिमल) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की ।


बैठक में पूर्व जिलाधिकारी महोदय ने कपिला पशु आहार के मालिक द्वारा राय पुरवा स्थित एसपीसीए में भर्ती घायल बेसहारा पशुओं के लिए प्रतिमाह होने वाले ईलाज व खाने के खर्च को उनके द्वारा वहन करने के लिए अनुरोध किया था जिसे प्रतिमाह 70 हजार रुपये उनके द्वारा दिये जाने का आश्वासन दिया गया।


जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि वर्तमान में 114 घायल पशु एडमिट है और एसपीसीए जो कि एक सामाजिक संस्था है के द्वारा इन बेसहारा घायल पशुओं को यहां रखकर उनका इलाज किया जाता है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र