साध्वी प्राची ने पालघर साधु हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की

मुजफ्फरनगर, शनिवार। दिल्ली से हरिद्वार जाते हुए मुजफ्फरनगर में रुककर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है। 


साध्वी प्राची ने कहा कि भारत ऋषि संतों का देश है और ऋषि संतो के देश में पालघर में संतों की जो निर्मम हत्या हुई है उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है,


पालघर के संतों की हत्या की सीबीआई जांच हो, सीबीआई की जांच से ही दूध का दूध पानी का पानी होगा, क्योंकि उनकी हत्या मिशनरी के द्वारा हुई है और षडयंत्र पूर्वक हुई है इसलिए सीबीआई की जांच अति आवश्यक है, यह हिंदुस्तान के हर संत की आवाज है।


फिल्म अभिनेता आमिर खान को दो कौड़ी का भांड बताते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि जिसे हिंदुस्तान में आंख खोलते हुए, अखबार पढ़ते हुए डर लगता था, आज टर्की जैसे देश में जिसके प्रिंस ने अपने गुरु की हत्या कराई, न जाने कितने मासूमों की उसने हत्या करवाई, आमिर खान को टर्की में डर नहीं लग रहा है। 


जो देश आतंकवादियों को फंडिंग करता है, आईएसआई को फंडिंग करता है, वहां पर यह दो कौड़ी के भांड अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं, मैं केंद्र सरकार से मांग करती हूं कि आमिर खान को 14 दिन क्वॉरेंटाइन रखें, थर्ड डिग्री के साथ इसकी पूरी जांच कराई जाए तो पता चलेगा कि इनका भी डी कंपनी की तरह गिरोह है।।


टिप्पणियाँ
Popular posts
जन्मोत्सव श्रीरामलला के गर्भगृह मंदिर में होगा
चित्र
खेल मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव ने इकाना स्टेडियम में आईपीएल की तैयारियों का लिया जायजा
चित्र
जनपद उन्नाव में अजनैन-मोहान रोड पर लखनऊ-कानपुर रेल सेक्शन के रेल संपार संख्या-23 पर 2 लेन आर0ओ0बी0 के निर्माण हेतु 41 करोड़ 67 लाख 30 हजार रुपए स्वीकृत
चित्र
जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज नगर निगम लखनऊ के विभिन्न वार्ड/क्षेत्रों का किया निरीक्षण
चित्र
परिवहन मंत्री ने कोहरे के दृष्टिगत सुरक्षित यात्रा हेतु निगम के अधिकारियों को दिये निर्देश
चित्र