डेंगू की रोकथाम के लिए सीएमओ को निर्देशित किया - नीलिमा कटियार

कानपुर सोमवार। जिले में कोरोना के साथ साथ  डेंगू  का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। कानपुर में डेंगू से मरने वालों की दर काफी बढ़ गई है।


इस समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित स्थानोंं को चिन्हित कर डेंगू की दवा का छिड़काव कराया जा रहा है कानपुर के पनकी इलाके मे डेंगू से मरनेे वालों की संख्या ज्यादा होने पर क्षेत्रीय विधायक तथा राज्य की राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने संबंधित स्थानोंं का निरीक्षण कर चिन्हित किया।


डेंगू की रोकथाम के लिए राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने सीएमओ को डेंगू की दवा के छिड़काव के लिए निर्देशित किया।


इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संबंधित क्षेत्रों के पार्षदों की सहायता से तत्काल दवा का छिड़काव कराया। वार्ड नंबर 50 के पार्षद गुड्डू अवस्थी ने स्वयं स्वास्थ्य टीम के साथ लगकर छिड़काव कराने में मदद की और निरीक्षण भी किया। स्वास्थ्य टीम की मदद करने वालों में मुख्य रूप से पप्पू कटिहार, शिवाकांत, अंशु अवस्थी, मैनेजर, रवी आदि रहे। 


टिप्पणियाँ