एक हजार एकड़ में होगा फिल्म सिटी का निर्माण

लखनऊ, मंगलवार। उत्तर प्रदेेश में हिंदी फिल्म सिटी निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर फिल्म उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक हुई।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई से आए अनूप जलोटा, कैलाश खेर, फिल्म डायरेक्टर, सिंगर, अभिनेता व फिल्म उद्योगपति आदि से फिल्म सिटी के निर्माण प्रोजेक्ट पर हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव की अगुवाई में विस्तार से चर्चा की। योग जी ने बताया कि एक हजार एकड़ भूमि पर देश की स्वच्छ और सर्वोत्तम फिल्म सिटी का निर्माण अति शीघ्र किया जाएगा।


मुख्यमंत्री योगी जी ने ट्वीट में कहा फिल्में समाज का दर्पण हैं। फिल्मों ने हमारी संस्कृति से विश्व जगत को परिचित कराया है। प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने व स्थानीय प्रतिभाओं को विशेष अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से @UPGovt ने राज्य में 'मॉडर्न फिल्म सिटी' व 'इंफोटेनमेंट जोन' की स्थापना का निर्णय लिया है।


इस ऐतिहासिक अवसर पर सिंगर ने योगी जी केे कार्यो को अपनी पंक्तियों के माध्यम से प्रस्तुत किया जिस पर उपस्थित लोगों ने सराहना की। मुंबई से आए कलाकार, निदेशक, गीतकार, संगीतकार, उद्योगपतियों तथा फिल्म परिषद् के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव आदि को उपहार देकर सम्मानित किया।



आज की इस बैठक के बाद हास्य अभिनेता एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राजू श्रीवास्तव ने फिल्म सिटी के निर्माण के विषय पर संतोष प्रगट किया है उन्होंंने कहा कि अब आने वाले समय मे प्रदेश के किसी भी कलाकार का अपमान नहीं होगा उसे उसकी प्रतिभा के अनुसार अवसर प्रदान किया जाएगा। 


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र