मिठाई ट्रे पर मैन्यूफैक्चरिंग एंव एक्सपायरी लिखना फिलहाल हुआ स्थगित

नई दिल्ली, गुरुवार। मिठाई ट्रे पर मैन्यूफैक्चरिंग एंव एक्सपायरी लिखना जो कि खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण ने 1 अक्टूबर से आवश्यक कर दिया था। जिसको तमाम संगठनो की आपत्तियां आने पर FSNM के साथ स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय की एक मीटिंग में विचारोपरान्त फिलहाल मिठाई ट्रे पर मैन्यूफैक्चरिंग एंव एक्सपायरी लिखना स्थगित किया है।


FSSAI को इस वावत आदेश दिया है कि पुनः परिक्षण कर अपनी टिप्पणी विवेचना के साथ स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली भेजे ।


सभी उपभोक्ता संगठनो से निवेदन है कि उपभोक्ता हित हेतु इसके लिये प्रत्यावेदन दे।



उपभोक्ता संरक्षण कल्याण समिति उत्तरप्रदेश के सचिव तथा खाद्य यसुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कानपुर की जिलास्तरीय समिति के सदस्य पदम मोहन मिश्र ने उक्त आदेश के स्थगन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार से पुनर्विचार कर 1 जनवरी 2021 से अवश्य रूप से उपभोक्ता हित मे लागू करने की माॅग की है।


टिप्पणियाँ