प्रशासन द्वारा बाजारों का निरीक्षण

कानपुर, बृहस्पतिवार 10 सितंबर 2020 । जिलाधिकारी द्वारा आज परेड स्थित बाजार का निरीक्षण किया गया । जहां पर उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि मास्क अवश्य लगाकर रखें। तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाए। 


बिना मास्क लगाए व्यक्ति को सामान देते समय मास्क लगाने हेतु कहां जाए तथा सभी लोग मास्क लगाएं यह सुनिश्चित किया जाए।


उन्होंने ऑटो रिक्शा, बस चालक पैदल चलने वाले लोगों को मास्क लगाने हेतु निर्देशित किया और जो व्यक्ति मास्क नहीं लगाए थे उन लोगों को मास्क दिया ।उन्होंने जनपद वासियो से अपील करते हुए कहा कि समस्त जनपद वासी जब भी अपने घरों से बाहर निकले मास्क लगाना ना भूले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें यह उनके तथा उनके परिवार के लिए तथा पूरे समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने शहर में की जा रही आरा की टीम द्वारा कोविड सैंपलिंग के कार्यों का औचक निरीक्षण।


जिलाधिकारी ने दर्शन पुरवा स्थित हरिश्चंद्र नाथ चिकित्सालय के पास किए जा रहे सैम्पल कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक टीम को 75 सैंपल करना है यह सुनिश्चित किया जाए। सैम्पल इंकार की निगरानी हेतु दो एडिशनल सीएमओ तथा दो मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं जिनको 10 आरआरटी टीम की मॉनिटरिंग करनी है। इस टीम में एसडीएम सदर, सिटी मजिस्ट्रेट, दो एडिशनल सीएमओ को लगाया गया है। इनके द्वारा लगातार टीम के कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र