कानपुर, रविवार 20 सितंबर 2020 । नगर में आईसीयू बेड की क्षमता बढ़ाने के लिए शासन से निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसके क्रम में समस्त प्राइवेट कोविड फैसिलिटी को 20 सितंबर तक आईसीयू बेड की क्षमता बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया था।
जिसका औचक निरीक्षण करने हेतु जिलाधिकारी ने रीजेंसी गोविंद नगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि जो आई0सी0यू0 बेड की क्षमता कुल 60 बेड किए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसको अस्पताल प्रशासन द्वारा आज पूर्ण कर लिया गया है।
जिलाधिकारी ने विशेषज्ञ डॉक्टर के विषय में जानकारी की तो अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया कि दो निश्चेतक डॉ तथा तीन एम0डी0 मेडिसिन उपस्थित थे जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अगले 4 दिनों में शेष एक निश्चेतक तथा एम0 डी0 मेडिसिन की और नियुक्ति कर ले।
addComments
एक टिप्पणी भेजें