मेधावी छात्रा को योगेश सचान ने सम्मानित किया

कानपुर, सोमवार । दयानंद दीनानाथ कॉलेज, इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी की छात्रा को सर्वोच्च मेधावी छात्रा की सूची में सम्मिलित होने पर अवार्ड दिया गया।


बैचलर ऑफ फार्मेसी पाठ्यक्रम में अध्ययन के दौरान एकेटीयू विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा सर्वोच्च 10 मेधावी छात्र छात्राओं की सूची जारी की गयी जिसमे अतिया पुत्री रज्जाब अली को इस सूची मे स्थान प्राप्त करने पर संस्थान के चेयरमैन योगेश सचान के द्वारा "अरमान अवार्ड" प्रदान किया गया।


इस अवार्ड में संस्थान द्वारा सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को रुपए 5100 प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए जाते हैं। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो अनुपम कुमार सचान ने छात्रा को शुभकामनाएं दी तथा संस्थान के शिक्षकों को बेहतर परीक्षा फल हेतु प्रोत्साहित किया।


 


टिप्पणियाँ