ई लोक अदालत से पारिवारिक मामलों के स्वैच्छिक निस्तारण हुए

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर द्वारा पारिवारिक मामलों के निस्तारण हेतु प्रथम ई-लोक अदालत का आयोजन किया गया।


कानपुर, रविवार । ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर द्वारा पारिवारिक मामलों के स्वैच्छिक निस्तारण हेतु उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर प्रथम ई-लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश ऐ क़े. सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 01.11.2020 को जनपद न्यायालय कानपुर नगर में कोविड प्रोटकाल के अनुपालन में आयोजित क़ी गयी।


जिसमें दोनो पक्षों की सहमति से कुल 100 पारिवारिक मामलों का निस्तारण किया गया।


प्रधान न्यायाधीश रमेश चंद द्वारा कुल 44 मामले, अपर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, कक्ष संख्या-02, श्री रविंद्र कुमार-II द्वारा कुल 10 मामले व रुपए 22,75,000/-, अपर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय कक्ष संख्या- 03 श्रीमती चंद्रशिला द्वारा, कुल- 06 मामले, अपर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय कक्ष संख्या -04, चंद्र प्रकाश तिवारी द्वारा कुल 15 मामले, अपर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय कक्ष संख्या- 01, श्रीमती विजय राजे सिसोदिया द्वारा कुल 9 मामले, अपर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय कक्ष संख्या-5 श्रीमती संध्या श्रीवास्तव द्वारा कुल-12 मामले एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ एफटीसी (14वां वित्त आयोग) हरेंद्र कुमार ओझा द्वारा कुल 04 मामले निस्तारित किए गए तथा 06 जोड़ों को स्वेच्छा से साथ में विदा किया गया ।


इस कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऐश्वर्य प्रताप सिंह एवं नोडल ऑफिसर पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रति भाग किया गया।


सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया की इस ई-लोक अदालत में पक्षकारों को वाट्स ऐप के माध्यम से न्यायालय द्वारा पूछा गया कि क्या वे स्वेच्छा से मामले का निस्तारण करना चाहते हैं यदि हाँ तो वे येस लिखकर जवाब भेजें जिसके उपरांत इसका स्क्रीन्शॉट लेकर पत्रावली पर रखा गया तथा इसे पक्षकारों से प्रामाणिक कर लोक अदालत के लिए नियत किया गया। 


टिप्पणियाँ