नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर शीघ्र रजिस्ट्रेशन कराएं

कानपुर, बुधवार 11 नवम्बर 2020 । मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी जिलाधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार के द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा के कार्यो की समीक्षा की।


समीक्षा के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग की संस्थाओं द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का कार्य बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा है।


जिसके फल स्वरुप अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के द्वारा छात्र वृत्ति आदि हेतु ऑनलाइन फीडिंग नहीं कराई जा पा रही है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा उपस्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उपस्थित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी लोग अपने -अपने विद्यालयों/संस्थानों को तत्काल एनएसपी पोर्टल पर KYC registered कराने के लिए कार्यवाही करें और उसकी हार्ड कॉपी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को उपलब्ध कराएं।


इसके अतिरिक्त बैठक में प्रधानाचार्य आईटीआई के प्रतिभाग न करने पर उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए तथा समय से सभी आईटीआई के रजिस्ट्रेशन, पोर्टल पर कराने के निर्देश दिए।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र