कानपुर, सोमवार मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष अमावस्या 2077 प्रमादी नाम संवत्सर। आज नगर के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बृहद रोजगार मेले का शुभारंभ विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा किया गया।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपने उद्घोष में कही कि प्रदेश की जनता में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी जी की प्रेरणा से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है ताकि प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को उनकी योग्यता और क्षमताओं के अनुसार जीविका उपलब्ध कराई जा सके। इस बृहद रोजगार मेले के माध्यम द्वारा सरकारी, अर्ध सरकारी, प्राइवेट तथा विभिन्न योजनाओं एवं स्वरोजगार आदि के अंतर्गत 50 लाख युवाओं को मार्च 2021 तक जीविका देने का संकल्प लक्ष्य है।
50लाख युवाओं को जीविका उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार ने विगत 5 दिसंबर को आदेश जारी कर दिया है।
इसी आदेश के क्रियान्वयन में कानपुर स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले के द्वारा जीविका पाने के लिए आवेदक को अपना पंजीकरण सेवायोजन कार्यालय में कराना होगा अथवा ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है।
पंजीकरण के उपरांत ही इस सुविधा के लिए पात्र माना जाएगा। विधायक मैथानी ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस रोजगार मेले का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीकरण कराएं ताकि उन्हें मार्च 2021 तक जीविका उपलब्ध कराई जा सके साथ ही उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसी योजनाओं की जानकारी और उसके लिए सहयोग देने के लिए मैं आप सभी का वचनबद्ध हूं।
addComments
एक टिप्पणी भेजें