किसान आन्दोलन में 7 सपाई हुए रिहा

  • किसान आन्दोलन में जेल गए 9 सपाईयों में 7 की हुई रिहाई-फूल माला पहना कर हुआ ज़ोरदार स्वागत
  • विकास यादव बालाजी तथा शिवा केसरवानी के नाम में त्रुटी के कारण नहीं हो पाई रिहाई

प्रयागराज, शनिवार 9 जनवरी, 2021 पौष मास कृष्ण पक्ष एकादशी २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। किसानो के समर्थन और कृषि कानून के विरोध में जेल भेजे गए सपाई संदीप यादव, मुशीर अहमद, राजेश यादव, सौरभ यादव, अरुण यादव, बब्लू रावत, अमित यादव शिबू को 32 दिनो के बाद मिली रिहाई पर जगहा जगहा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर नैनी जेल से रिहा हुए 7 कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।

महानगर मीडिया प्रभारी एवं सपा प्रवक्ता मो0 अस्करी ने बताया की 9 गिरफ्तार सपा कार्यकर्ताओं को कोर्ट से बेल मिलने के बाद आज नैनी जेल से रिहा होना था लेकिन दो सपा कार्यकर्ता विकास यादव बालाजी और शिवा केसरवानी के नाम मे त्रुटी के कारण आज रिहाई नही हो पाई 9 मे से केवल 7 कार्यकर्ता आज रिहा हुए।रिहाई मिलने पर नैनी जेल के बाहर सपाईयों का जमावड़ा लगा रहा।

जेल से बाहर आते ही रिहा नेताओं के पक्ष मे सपाईयों ने ज़िन्दाबाद के नारे बुलन्द करते हुए फूल माला से लाद कर ज़बरदस्त स्वागत किया। नैनी जेल से लेकर सपाईयों ने जगहा जगहा काफला रोक कर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया।

संदीप यादव आदि ने स्वागत से गद गद हो कर कहा की योगी सरकार चाहे जितना कर ले सपाईयों के हौसले कम नहीं होंगे हम समाजवादी हैं हमारा संघर्ष जारी रहेगा। 

स्वागत करने वालो मे समाजवादी पार्टी के ज़िला महासचिव सन्दीप पटेल, वीरु पासी, उदय यादव, दिलीप यादव, मयंक यादव जंन्टी, फैज़ान अहमद, सोनू,शीलू, रक्षा मंत्री यादव, इम्तेयाज़ कुरैशी समेत सैकड़ो सपाई मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र