कानपुर, सोमवार 18 जनवरी 2021 पौष मास शुक्ल पक्ष पंचमी २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। आज जनपद के कई स्थानों में जगह-जगह पर खिचड़ी भोज का आयोजन संभ्रांत व्यक्तियों तथा व्यापारियों के सहयोग से किया गया। इसी क्रम में पनकी के लोक नायक पनकी धाम व्यापार मंडल के तत्वावधान में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें यहां के व्यापारियों ने मिलकर खिचड़ी का वितरण किया।
फुटवियर व्यापारी अमरजीत सिंह यादव ने बताया किया खिचड़ी भोज का आयोजन प्रतिवर्ष मनाया जाता है जिससे सनातन धर्म की परंपरा को जहां पर बल मिलता है वहीं लोगों को गरमा गरम खिचड़ी खिलाकर बड़ी प्रसन्नता की अनुभूति होती है।
सनातन धर्म में मकर संक्रांति एक बड़ा पर्व है इसमें खिचड़ी दान और गंगा स्नान का विशेष महत्व बताया गया है इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर हो जाते हैं। अतः इस दिन से उत्तर भारत के लिए सूर्य में ऊष्मा का संचार धीरे-धीरे बढ़ने लगता है इसी तिथि पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं।
addComments
एक टिप्पणी भेजें