छात्रावासों के पंजीकरण हेतु दिशा-निर्देश जारी

आगामी 11 जनवरी तक करना होगा ऑनलाइन आवेदन

लखनऊ, बुधवार 06 जनवरी, 2021 पौष मास कृष्ण पक्ष अष्टमी २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर।  कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में अध्ययनरत् स्नातक अन्तिम वर्ष के समस्त दिव्यांग विद्यार्थी एवं परास्नातक पाठ्यक्रम के समस्त दिव्यांग विद्यार्थी दिनांक 11 जनवरी, 2021 तक छात्रावासों में निवास करने हेतु समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं । महिला छात्रावास पंजीकरण हेतु हऋकेउदतन/केउदतनण्ंबण्पद तथा पुरूष छात्रावास हेतु इऋकेउदतन/केउदतनण्ंबण्पद पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

महिला व पुरूष छात्रावासों में पूर्व से आवासित/पंजीकृत अन्तिम वर्ष के स्नातक एवं परास्नातक दिव्यांग विद्यार्थियों को छात्रावास प्रवेश आवेदन-पत्र के साथ कोविड-19 शपथ/सहमति पत्र (विद्यार्थियों व उनके माता-पिता द्वारा हस्ताक्षरित), विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम शुल्क चालान की रसीद, छात्रावास शुल्क चालान की छायाप्रति (2019-20), दिव्यांगता प्रमाण-पत्र आदि दस्तावेजों को ऑनलाइन संलग्न करना अनिवार्य होगा।

इसी प्रकार विश्वविद्यालय में नव-प्रवेशित परास्नातक दिव्यांग विद्यार्थीयों को छात्रावास प्रवेश आवेदन-पत्र के साथ विश्वविद्यालय शुल्क चालान की छायाप्रति 2020-21, कोविड-19 शपथ/सहमति पत्र (विद्यार्थियों व उनके माता-पिता द्वारा हस्ताक्षरित), दिव्यांगता प्रमाण-पत्र आदि दस्तावेजों को आनलाइन संलग्न करना अनिवार्य होगा। इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्केउतनण्नचण्दपबण्पद से प्राप्त की जा सकती है

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र