हेलमेट और सीट बेल्ट प्रयोग के लिए जागरूक किया

कानपुर, बुधवार 27 जनवरी 2021 पौष मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत आज हेलमेट और सीट बेल्ट की जागरूकता हेतु परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के माध्यम से एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम के दौरान मोती झील के पास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन संजय सिंह के नेतृत्व में यह जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सीट बेल्ट और हेलमेट के प्रयोग न करने वाले चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित किया गया और बताया गया कि एक्सीडेंट में होने वाली मृत्यु की सर्वाधिक संख्या बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के प्रयोग करने वालों का ही होता है।

कैसे सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करके हम दुर्घटना के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है। 

हेलमेट लगाने के लिए इन महाशय को जागरूक करते एआरटीओ सुनील दत्त
यातायात पुलिस उपाधीक्षक दिनेश शुक्ला ने अपनी टीम के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा योगदान दिया साथ ही हेलमेट ने प्रयोग करने वाले वाहन चालकों को हेलमेट पहना कर और कुछ चालक जो हेलमेट तो लिए हुए थे लेकिन हेलमेट नहीं लगा रहे थे उनको भी हेलमेट लगाने के लिए, दुर्घटना से अपनी जान बचाने के लिएं जागरूक किया गया। 

इस कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ सुनील दत्त और विनय पांडे ने कुल 35 वाहनों का चालान भी किया जो गलत तरीके से वाहन ड्राइव कर रहे थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र