प्रदेश के मंगल दलों का तीन दिवसीय राज्यस्तरीय आवासीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के समस्त जनपदों के युवक/महिला मंगल दलों के 150 प्रतिभागी कर रहे प्रतिभाग
लखनऊ, बुधवार 03 फरवरी, 2021 माघ मास कृष्ण पक्ष षष्ठी २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। युंवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में प्रदेश के मंगल दलों का तीन दिवसीय राज्यस्तरीय आवासीय 00 नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कल 2 फरवरी से महानिदेशालय परिसर में किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के समस्त जनपदों के युवक/महिला मंगल दलों के 150 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव/महानिदेशक युवा कल्याण ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इन तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में प्रातः कालीन सत्र के दौरान खेल एवं योग के कार्यक्रम द्वितीय सत्र में, शैक्षिक वार्ताओं तथा सायंकालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन शैक्षिक सत्रों में श्री रविकांत मिश्रा एवं प्रवीण कुमार गुप्ता द्वारा युवा नेतृत्व क्षमता का विकास के संबंध में वार्ताएं प्रस्तुत की गई।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में आज उपनिदेशक श्रीमती मेघना सोनकर द्वारा विभागीय योजनाओं विशेषकर मंगल दलों के गठन तथा कार्य एवं पुरस्कार के संबंध में जानकारी दी गई। जिला कृषि अधिकारी डा0 ओ0पी0 मिश्रा द्वारा जैविक एवं प्राकृतिक खेती पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीण युवाओं के उपयोगार्थ विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर ग्राम विकास विभाग की योजनाओं से जन्मेजय शुक्ला, आयुक्त ग्राम विकास विभाग द्वारा युवाओं को परिचित कराया गया। इसके अतिरिक्त आपदा प्रबंधन, नागरिक सुरक्षा के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त माडल गांव संस्था से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री हीरालाल तथा सीईओ श्री सौरभ लाल द्वारा प्रत्येक गांव को आदर्श गांव के रूप में कैसे विकसित किया जाये, इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
addComments
एक टिप्पणी भेजें