प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगवा कर आभार व्यक्त किया

कानपुर, गुरुवार 4 फरवरी, 2021 माघ मास कृष्ण पक्ष सप्तमी २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। आज जनपद में पुनः वैक्सीनेशन का कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कैंप लगाकर संपन्न हुआ। 

इस वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों में जो प्राइवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी है उनको वैक्सीन लगाकर सुरक्षित करने का कार्य किया गया है। यह वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश के क्रम में सभी 11 जोन में स्थित चिन्हित किए गए नर्सिंग होम में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कैंप लगाकर वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगाने के पूर्व इन स्वास्थ्य कर्मियों के मोबाइल पर मैसेज द्वारा इन्हें सूचित किया गया ताकि वह समय से आकर इसका लाभ उठा सकें।

वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए पूर्व में जिले के सरकारी और प्राइवेट सभी स्वास्थ्य कर्मियों का विवरण संस्थानों से प्राप्त कर सूची तैयार कर ली गई थी ताकि वैक्सीनेशन के समय इसका लाभ सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सत प्रतिशत निर्धारित समय पर दिया जा सके। 

इसी क्रम में ग्वालटोली क्षेत्र के तीन नर्सिंग होम अपोलो हॉस्पिटल से 125, चांदनी हास्पिटल से 125 तथा एक अन्य हॉस्पिटल से स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाकर किया गया।

ग्वालटोली क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी डॉ अबू ने बताया कि इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल मिश्रा के निर्देश के अनुपालन में पूर्व में तैयारियां कर ली गई थी जिसके कारण काफी सरलता से वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। अपोलो के संदीप पुरी ने वैक्सीन लगवाने के बाद देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री हम प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मियों का भी ध्यान रखते हैं, यह बड़ी बात है। 

टिप्पणियाँ
Popular posts
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन सभी के कल्याण के लिए की पूजा-अर्चना
चित्र
मुकुल सिंघल बने उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के नए चेयरमैन
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्यवाही करें, भष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाये - मुख्यमंत्री
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र