5240 किसान लाभान्वित होंगे

जनपद झांसी में निर्माणाधीन परियोजना के पूरा होने पर बबीना ब्लाक के 5240 किसान लाभान्वित होंगे

लखनऊ, बुधवार 31 मार्च 2021 चैत्र मास कृष्ण पक्ष तृतीया २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा लखेरी बांध परियोजना से जनपद झांसी में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य कराया जा रहा है। इस परियोजना के पूरा होने पर 3098 हे0 सिंचन क्षमता सृजित होगी और 3240 किसान लाभान्वित होंगे।

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बण्डई बांध परियोजना से जनपद ललितपुर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए परियोजन का निर्माण कराया जा रहा है। इस परियोजना के पूरा होने पर 3025 हे0 सिंचन क्षमता बढ़ेगी और 1700 किसान लाभान्वित होंगे।

इसी प्रकार बबीना ब्लाक के 15 गांवों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनपद झांसी में एक परियोजना प्रारम्भ की गई है। इसके पूरा होने पर 4400 हे0 सिंचन क्षमता सृजित होगी और 5240 किसान लाभान्वित होंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र