लखनऊ, गुरुवार 18 मार्च 2021 फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष पंचमी २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग मंत्री आशुतोष टंडन, राज्य मंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष माया टंडन द्वारा आज जनपद जौनपुर में 12.20 करोड़ की लागत से बनी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना कुल्हनामउ एवं लगभग 20 करोड़ की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।
मंत्री नगर विकास ने निर्देश दिया कि जो भी कार्य चल रहे हैं उनकी गुणवत्ता अच्छी रहे और त्वरित गति से कार्य कराए जाएं। किसी भी योजना में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा लगातार विकास कार्य कराये जा रहे है। समाज के सभी वर्गों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कूड़ो के निस्तारण कराये जाने का कार्य आज से ही शुरू करने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगरपालिका संतोष मिश्र को दिया । इस दौरान मा. मंत्री जी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें