चालू निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा मे किया जाए-केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ, मंगलवार 30 मार्च 2021 चैत्र मास कृष्ण पक्ष द्वितीया २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की चालू निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा है कि कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए तथा मानक के अनुरूप होने चाहिए। 

श्री मौर्य ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए निर्माण कार्यों का वरिष्ठ अधिकारी भी निरीक्षण करते रहे और कार्यों में गति लाई जाय। श्री केशव प्रसाद मौर्य आज जनपद कौशांबी के सयारा सर्किट हाउस में आयोजित विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे ।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के चालू कार्यो की जमीनी हकीकत का जायजा लिया और निर्माणाधीन कार्यो में गति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं में कहीं कोई अवरोध आ रहा हो ,तो उनके संज्ञान में लाया जाए उसका तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

 इस अवसर पर विधायक संजय गुप्ता, विधायक लाल बहादुर, श्रीमती अनीता त्रिपाठी ,मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रयागराज ए के अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता ए के द्विवेदी अधिशासी अभियंता एस के सिंह, सेतु निगम के जी एम आर के सिंह, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

कौशाम्बी जनपद के अश्वनाश बहादुर के पिता के कुछ समय हुये निधन पर श्री मौर्य उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की एवं मृतक के स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व संवाददाता बी बी सी रामदत्त त्रिपाठी जी के पिता जी के निधन की सूचना पर केशव प्रसाद मौर्य ने आज उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट किया एवं पुण्यात्मा के स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र