प्रयागराज का गौरवान्वित हुई ज़ैनब मलिक

आईआईटी-जेईई मे प्रयागराज की बेटी ज़ैनब मलिक के क्षात्रा विंग में टॉप करने पर दी गई बधा

प्रयागराज, बुधवार  31 मार्च 2021 चैत्र मास कृष्ण पक्ष तृतीया २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। कस्टम/जीएसटी सुप्रीटेंडेंट ताहिर मलिक की बेटी ज़ैनब मलिक ने आईआईटी-जेईई ग्रल्स कैटेग्री मे प्रयागराज मे टॉप करने पर जहाँ प्रयागराज का सम्मान बढ़ाया वहीं तमाम सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों के लोगों ने प्रयागराज की बेटी ज़ैनब मलिक सहित उनके पिता ताहिर मलिक व माता नसरीन मलिक को बेटी की इस उपल्बधि पर बधाई दी।

ज़ैनब मलिक ने जीएचएस से पढ़ाई करते हुए आईसीएससी बोर्ड मे 96% अंक से उत्तीरण व वर्तमान ईआईटी जेईई मे 98.98% अंक हासिल कर प्रयागराज मे टॉप किया। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,प्रोफेसर आफताब आलम, सै०मो०अस्करी, गौरव द्विवेदी, औन ज़ैदी, जॉन ज़ैदी सहित तमाम लोगों ने प्रयागराज का नाम रौशन करने वाली प्रयागराज की बेटी ज़ैनब मलिक व परिजनों की बधाई दी।

टिप्पणियाँ