कांशी राम चिकित्सालय में 115 पेशेंट भर्ती पर ऑक्सीजन का बैकअप कम

कानपुर, सोमवार 26अप्रैल 2021 (सूवि) चैत्र मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। आज मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार के द्वारा कांशी राम संयुक्त स्मारक चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर में बने कोविड हॉस्पिटल का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय उपस्थित प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुदेश कुमार के द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में उनके फैसिलिटी में 115 पेशेंट भर्ती है।

उन्होंने यह भी बताया कि उनके यहां ऑक्सीजन का बैकअप कम है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वहां पर उपस्थित सीएमएस से तत्काल कंसंट्रेटर प्राप्त करने के लिए कहा।

इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर के कार्यालय में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर जिनके द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य देखा जा रहा है उनके साथ समीक्षा की गई और उन्हें अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए निर्देशित किया गया और आवश्यकता अनुसार भावी कार्य योजना में परिवर्तन करने के भी निर्देश दिए गए।

टिप्पणियाँ