अब तक 14544.60 मीट्रिक गेहूँ खरीद करते हुए 4706 किसानों को किया गया लाभान्वित
लखनऊ, बुधवार 07 अप्रैल 2021 चैत्र मास कृष्ण पक्ष एकादशी २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। रबी विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत प्रदेश में किसानों से सीधे गेहूँ की खरीद 01 अप्रैल 2021 से प्रारम्भ कर दी गयी है।
इस वर्ष गेहॅू का समर्थन मूल्य 1975 रू0 प्रति कुं0 निर्धारित किया गया है।
गेहूँ क्रय की अवधि सम्पूर्ण प्रदेश में 01 अप्रैल, 2021 से 15 जून, 2021 तक निर्धारित की गयी है। खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अब तक 14544.60 मीट्रिक गेहूँ खरीद करते हुए 4706 किसानों को लाभान्वित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि खाद्य विभाग के विपणन शाखा के 1105, पी0सी0एफ0 के 3063, यू0पी0एस0एस0 के 316, यू0पी0पी0सी0यू0 के 502, एस0एफ0सी0 के 80, मण्डी परिषद के 111 तथा भा0खा0नि0 के 104 कुल 5281 केन्द्रों पर खरीद हुई है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें