लोगो को आसानी से ऑक्सीजन गैस मिलती रहे- जिलाधिकारी

कानपुर, शनिवार 01मई 2021 (सूवि) वैशाख मास कृष्ण पक्ष पंचमी २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी द्वारा जनपद की ऑक्सीजन एजेसियों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सबसे पहले मुरारी गैस एजेंसी पहुचे। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं के विषय मे जानकारी की तथा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आने वाले लोगो को ऑक्सीजन गैस आसानी से दी जाती रहे। 

किसी को कोई समस्या न हो इस बात का विशेष ध्यान रहे। कालाबाजारी रोकने के लिए तथा व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहें इसके लिए सभी ऑक्सीजन एजेंसियों में सेक्टर मजिस्ट्रेट की 24 घंटे ड्यूटी शिफ्ट बार लगाई गई है जिनके द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। 

तत्पश्चात जिलाधिकारी चमन ऑक्सीजन गैस एजेंसी व हरि ओम ऑक्सीजन गैस एजेंसी का भी निरीक्षण किया ।यहां पर भी व्यवस्थाओं में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट से जानकारी की कि किसी भी तरह की कोई समस्या तो नही इस पर उपस्थित मजिस्ट्रेट द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या न होने की बात कही। 

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले सभी लोगो को आसानी से ऑक्सीजन गैस मिलती रहे यह सुनिश्चित किया जाए।

टिप्पणियाँ
Popular posts
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन सभी के कल्याण के लिए की पूजा-अर्चना
चित्र
मुकुल सिंघल बने उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के नए चेयरमैन
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्यवाही करें, भष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाये - मुख्यमंत्री
चित्र
चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षकगणों ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
चित्र