वैक्सीनेशन की दूसरी डोज कल

वैक्सीनेशन के सम्बंध में जिलाधिकारी कानपुर नगर की बाईट।

कानपुर, बुधवार 12मई 2021 (सूवि) वैशाख मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा ग्रीष्म ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जिलाधिकारी कानपुर नगर ने बताया कि कल दिनांक 13 मई दिन गुरुवार 2021 को जनपद के सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड -19 वैक्सीनेशन की दूसरी डोज ही लगाई जाएगी। जिसके लिए पूरा दिन आरक्षित रखा गया है। 

सभी वैक्सीनेशन सेंटर की सूचना शाम को प्रसारित होने वाली प्रेस रिलीज में दी जायेगी। कल सभी लोग जिनकी दूसरी डोज लगनी है वे वैक्सीनेशन सेंटर पर आए और अपनी दूसरी डोज लगवाए जिसके लिए पूरा दिन आरक्षित किया गया है।

इसी संदर्भ मे मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर डॉक्टर महेन्द्र कुमार के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में अन्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के साथ वैक्सीन की दूसरी डोज दिए जाने हेतु उत्सव का आयोजन किए जाने के लिए बैठक की गई। 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए गए कि जिन भी लाभार्थियों को वैक्सीन की प्रथम डोज प्राप्त हो चुकी है उनको दूसरी डोज के लिए सूचित करें। ऐसे सभी व्यक्ति जिनकी दूसरी डोज पेंडिंग है उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर तत्काल मैसेज किया जाए की यदि दूसरी डोज वैक्सीन की नहीं ली गई है तो वह दिनांक 13 मई 2021 को आयोजित होने वाले द्वितीय टीका उत्सव में अपनी वैक्सिंग की दूसरी डोज लेना सुनिश्चित करें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र