वार्ड में डॉक्टर जा रहे है कि नही

कानपुर, शुक्रवार 14मई 2021 (सूवि) वैशाख मास शुक्ल पक्ष तृतीया ग्रीष्म ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर।  जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा प्रतिदिन प्राइवेट कोविड फैसिलिटी का औचक निरीक्षण किया जा रहा है जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी द्वारा चाँदनी हॉस्पिटल आर्य नगर व मधुराज हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। 

जिलाधिकारी सबसे पहले चाँदनी हॉस्पिटल पहुचे जहां उन्होंने स्टैटिक मजिस्ट्रेट को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि वह प्रति दिन रैण्डल कॉल करके भर्ती मरीजों के परिजनों से किए जा रहे इलाज से वह सन्तुष्ट है कि नही तथा ओवर बिलिंग की कोई समस्या तो हो के विषय मे जानकारी करे।

स्टैटिक मजिस्ट्रेट लाइव फुटेज देखते रहे कि वार्ड में डॉक्टर जा रहे है कि नही, इसकी जानकारी लेते रहे। किसी भी स्थिति में ओवर बिलिंग नही होनी चाहिए। सभी कोविड हॉस्पिटल को ध्यान रखना है ओवर बिलिंग की शिकायत पर यदि मिलती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने भर्ती मरीज के परिजन से सीधा सम्वाद किया कि की अस्पताल प्रशासन द्वारा आपके मरीज के स्थिति के विषय मे जानकारी दी जा रही है कि नही ,आप इलाज से सन्तुष्ट है की नही इस पर परिजनों द्वारा बताया गया व इलाज से सन्तुष्ट है। तत्पश्चात उन्होंने कॉल कर मरीजों के परिजनों से भी बात की इस पर उनके द्वारा इलाज से सन्तुष्ट होने की बात कही गई।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र