मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान मे पटेल नगर सेक्टर 4 बल्लभगढ़ में मास्क एवं सैनिटाइजर का हुआ वितरण

फरीदाबाद (ह्रदेश सिह), मंगलवार 18मई 2021 वैशाख मास शुक्ल पक्ष षष्ठी ग्रीष्म ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान से आज पटेल नगर सेक्टर 4 बल्लभगढ़ में मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया।

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने स्वास्थ्य ढांचे पर भारी बोझ डाल दिया है सभी लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि घर के बाहर न निकले सामाजिक दूरी बनाए रखें मास्क का प्रयोग करें यह महामारी अपरोक्ष रूप से चीन के वायरस से हुई है इसलिए इसे जैविक हमला समझ कर इसका बचाव करें घर में रहे घर से बाहर ना निकले उन लोगों के संपर्क में नाम है ताकि इस बीमारी का फैलाव ना हो सके और जनता सुरक्षित रहें। स्थानी और आसपास के लोगों के घर-घर जाकर संक्रामक रोगों एवं उनके बचाव के उपायों से अवगत कराया। 

डॉ एमपी सिं ने बताया कि संक्रामक रोग रोगी के संपर्क में आने से फैलता है जिसे फैलने से रोकने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना बहुत जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि घरों में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए डिटोल को किसी बोतल में भरकर कोनों में छिड़काव करें, खाना खाने से पहले साबुन या डिटोल से हाथ साफ करें। उन्होंने लोगों को हाल ही में चल रहे कोरोना वायरस के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा निवास करती है और समाज के उत्थान के लिए कार्य करना ही शिक्षा का सही प्रयोग है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्य के लिए कोई जरूरत होगी तो हम मुहैया कराएंगे। अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक हदयेश सिंह ने इस पूरी टीम का आभार व्यक्त किया और आमजन से आग्रह किया कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम हम समय-समय पर करते रहेंगे जिससे कि लोगों को बीमारियों और उनसे बचने के उपाय के बारे में अवगत कराया जायेगा आप सभी मित्रों से निवेदन है कि आप सरकार द्वारा जारी किए गये सभी दिशा निर्देशों का पालन करे। 

इस अवसर पर धर्मेन्द्र चौधरी, लखन रावत, सुष्मिता भौमिक, नीलम शर्मा, नीलम तेवतिया,अर्चना चित्रा, पंडित तरसेम वत्स, विमलेश देवी, नीरज कुमार, वेदवीर सिंह, सुबोध कुमार साह, शिव शंकर राय, राजन कुमार, मनीषा देवी, बेबी देवी, सुदर्शन सिंह, संजय कुमार सिंह व पटेल नगर के प्रधान हरकेश आदि नागरिक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र