जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी कानपुर नगर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक, कानपुर आउटर द्वारा आज नर्वल थाना क्षेत्र ग्राम पारा में अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही की गई।
छापेमारी के दौरान अवैध शराब बनाने वालों पर की गई कार्यवाही। छापेमारी के दौरान एक महिला को शराब बनाते हुए मय भट्टी तथा एक अन्य व्यक्ति को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में शराब बनाने के लिए तैयार किए गए लहन जिसे प्लास्टिक के डिब्बों में भरकर जलकुंभी के तालाबों में छुपा कर रखा गया था । तालाब से 65 डिब्बे बरामद किए गए, जिसमें कुल करीब 1400 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
उक्त घटना के संबंध में की निम्न कार्यवही क्रमशः 1- मुकदमा अपराध संख्या 43/21 धारा 60/63 EX.act 2- मुकदमा अपराध संख्या 44/21 धारा 60 EXactपंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है! ए0 पी0 सिंह एसपी, कानपुर आउटर व उनकी टीम उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें