छापेमारी के दौरान अवैध शराब...

कानपुर, सोमवार 31मई 2021(सूवि) ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष पंचमी ग्रीष्म ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है।

जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी कानपुर नगर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक, कानपुर आउटर द्वारा आज नर्वल थाना क्षेत्र ग्राम पारा में अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही की गई। 

छापेमारी के दौरान अवैध शराब बनाने वालों पर की गई कार्यवाही। छापेमारी के दौरान एक महिला को शराब बनाते हुए मय भट्टी तथा एक अन्य व्यक्ति को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में शराब बनाने के लिए तैयार किए गए लहन जिसे प्लास्टिक के डिब्बों में भरकर जलकुंभी के तालाबों में छुपा कर रखा गया था । तालाब से 65 डिब्बे बरामद किए गए, जिसमें कुल करीब 1400 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। 

उक्त घटना के संबंध में की निम्न कार्यवही क्रमशः 1- मुकदमा अपराध संख्या 43/21 धारा 60/63 EX.act 2- मुकदमा अपराध संख्या 44/21 धारा 60 EXactपंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है! ए0 पी0 सिंह एसपी, कानपुर आउटर व उनकी टीम उपस्थित रहे। 

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र