300 व्यक्ति गिरफ्तार, 16 वाहन जब्त

  • विगत सप्ताह में आबकारी विभाग द्वारा पकडे़ गये 942 अभियोग व 31,085 ली. अवैध शराब बरामद

लखनऊ, बुधवार 28जुलाई 2021 (सूवि) श्रावण मास कृष्ण पक्ष पंचमी वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। संजय आर. भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव आबकारी विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि विभाग द्वारा प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार दबिश एवं चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है।

आबकारी विभाग द्वारा विगत सप्ताह में प्रदेश में 942 मुकदमे पकड़े़ गये, जिसमें 31,085 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 79,891 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 300 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 16 वाहनों को जब्त किया गया।

अपर मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि जुलाई माह के विगत सप्ताह में जनपद शाहजहॉंपुर में एक निर्माणाधीन मकान से 238 पेटी अवैध शराब, भारी मात्रा में नकली रैपर, क्यू0आर0 कोड तथा एक बोलरो पिकअप वाहन बरामद किया गया। इस कार्यवाही में 05 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आई0पी0सी0 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया। जनपद आगरा में एक ढ़ाबे पर दबिश के दौरान 69 पेटी अवैध शराब, 50 ली0 बनी हुई नकली शराब, 21 ड्रमों में 4200 ली0 रेक्टिफाइड स्प्रिट, नकली क्यू0आर0कोड, नकली लेबल, शराब बनाने सम्बन्धी अन्य उपकरण बरामद किया गया।

इस कार्यवाही में 03 वाहनों को जब्त करते 04 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत दर्ज कराया गया। जनपद आगरा में एक अन्य कार्यवाही के दौरान एक मेडिकल स्टोर के बगल बन्द दुकान से 1745 शीशी टिंचर बरामद करते हुए एक व्यक्ति के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 एवं आई0पी0सी0 की धारा 275, 419 और 420 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जनपद लखनऊ में आम के बाग में चल रही अवैध शराब की एक बड़ी फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए मौके से 1150 ली0 अवैध स्प्रिट, शराब बनाने के उपकरण तथा 06 वाहन बरामद किया गया। इसी प्रकार जनपद आजमगढ़ के फतुही ग्राम में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री से 101 पेटी अवैध शराब, 800 ली0 स्प्रिट तथा शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किया गया। इस कार्यवाही में 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध मुदकमा पंजीकृत कराया गया।

अपर मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध लगातार प्रवर्तन कार्यवाही जारी रहेगी। इसके अतिरिक्त आबकारी दुकानों के निरीक्षण की कार्यवाही सम्पादित किये जाने हेतु क्षेत्रीय अधिकारियों को लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र